Invalid slider ID or alias.

सोने का मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में दो महिला गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शहर के रोडवेज बस स्टेण्ड से एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में दो महिलाओ को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 30 अगस्त को राखी के त्योहार के पर्व पर राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को रोडवेज में निशुल्क यात्रा के दौरान अधिक भीड़ होने का चोरों ने फायदा उठाने का प्रयास किया। नेतावलगढ पाछली थाना कोतवाली चित्तौडगढ निवासी एक महिला हेमा कंवर रक्षाबन्धन के त्यौहार पर अपने पीहर मावली जाने के लिये रोडवेज बस स्टेण्ड पर पहुंची, जहाँ भीडभाड अधिक होने से उसने गले में पहना हुआ आधा तोला सोने का मंगलसूत्र खोलकर पर्स में रख कर बस में चढ़ गई। बस में सीट पर बैठने के बाद पर्स को देखा तो पर्स की चैन खुली होकर उसमें मंगलसूत्र नही था। रोडवेज बस स्टेण्ड पर महिला के पास बैठी दो महिलाओं द्वारा उसके बैग से सोने का मंगलसूत्र चोरी करने का प्रकरण दर्ज किया गया।
कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज देखे गये। सदिग्ध महिलाओ की तलाश की गई। संदिग्ध महिलाओ के निवास स्थानों पर दबिश दी जाकर संदिग्ध दोनों महिलाओं उदयपुर जिले के थाना जावर माइन्स निवासी 45 वर्षीय दाखीबाई पत्नी धन्ना कालबेलिया व 25 वर्षीय पुजा पत्नी राजू कालबेलिया को डिटेन कर पुछताछ की गई। पुछताछ के बाद दोनो महिलाओ को गिरफतार किया गया। आरोपी दाखीबाई के कब्जे से आभूषण काटने का कटर बरामद किया गया।
गिरफतारशुदा महिलाओ से चोरी किये गये सोने का मंगलसूत्र बरामद करने व अन्य चोरियो के सम्बन्ध में पुछताछ की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!