वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। यातायात पुलिस ने शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सडक़ किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों के चालान बनाए, पुलिस की कार्यवाही से एक बारगी वाहन चालकों में हडक़म्प मच गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी मोहर सिंह ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मुख्य मार्गों व व्यस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर नो पार्किंग में खड़े वाहनों, यातायात अवरुद्ध कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। इसके साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाईश की गई।
यातायात पुलिस ने शहर के सुभाष चौक, मीरा मार्केट, पावटा चौक, बूंदी रोड, कलेक्ट्रेट चौराहा, किला रोड सहित कई स्थानों पर भ्रमण कर करीब 80 चालान काट कर जुर्माना वसूल किया।