चित्तौड़गढ़/बड़ी सादड़ी@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़।लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को अपनी फसल बचाने की चिन्ता सतानें लगी है तो कुछ गांव के किसान अपने साधनों से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं इसका सबसे ज्यादा असर कपास, मक्का, मूंग, सोयाबीन, मूंगफली और उड़द आदि फसलों पर पड़ रहा है कृषि अधिकारियों का मानना है कि मानसून की बेरुखी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। क्षेत्र में काफी दिनों से बारिश नहीं होने से फसलें झुलसने लगीं है कुछ जगह पर फसलें सूखने भी लगी है।
रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा व रति चंद का खेड़ा के मनोहर सिंह मीणा ने बताया कि पर्याप्त बारिश न होने से फसलें सूख रही है इस बार कुएं और बोरवेल भी रिचार्ज नहीं हो पाए हैं जिसमें किसानों को कुओं से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, बारिश नहीं होने से किसानों को सूखे का डर भी सतानें लगा है।