वीरधरा न्यूज़। जाशमा @अशोक शर्मा।
चित्तौडग़ढ़।जिले के CHC भोपाल सागर ब्लॉक में PHC जाशमा पर गाडरियावास सब सेंटर का यह हाल है इतनी बड़ी ग्राम पंचायत होते हुए भी लोगों को सुविधा नहीं मिलती है, जाशमा गांव में भी पीएससी बनी हुई है पर वहां पर भी डॉक्टर एवं दूसरे स्टाफ नहीं होने से बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है एवं ग्राम पंचायत के गाडरियावास गांव में बहुत ही अच्छा सब सेंटर बनाया गया पर वहां पर अधिकारियों ने वहां की सुध नहीं ली और स्टाफ को नहीं लगाने से यह सब सेंटर का हाल हुआ है।
अनोपपुरा, जाशमा ग्राम सेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष राजेश कुमार जाट वहां पहुंचा तो पता चला के पीएससी बना हुए सात आठ साल हो गए पर अभी तक कोई स्टाफ वहां नहीं आया है और वहां पर सभी ताले टूटे पड़े हैं और वहां गांव वालों के पशु गोबर कर रहे हैं और वहां सब सेंटर को नुकसान पहुंचाया जा रहे हैं अधिकारियों से निवेदन है कि वहां निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई कराई जाए एवं वहां एक स्टाफ लगाया जाए।