Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के 15 विद्यालय के लिए डीएमएफटी मद से 6 करोड़ 50 लाख की स्वीकृतिया जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा कक्ष एवं आधारभूत सुविधाओं के लिए 6 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति डीएमएफटी मद से जिला कलक्टर पियूष सामरिया ने जारी की।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की राज्यमंत्री के द्वारा डीएमएफटी काउंसलिंग की बैठक में निम्न प्रस्ताव जिसमे 5 कक्षा-कक्ष निर्माण बालक मय बरामदा शौचालय निर्माण कार्य बालिका महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन चित्तौडगढ़ 62.44, 2 कक्षा-कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कन्नौज 22 लाख, 5 कक्षा-कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ 66 लाख, बालक-बालिका शौचालय निर्माण कार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बस्सी 7.44 लाख, 4 कक्षा-कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घोसुण्डा 44 लाख, 2 कक्षा-कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विजयपुर 22 लाख, 3 कक्षा कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली 33 लाख, 6 कक्षा कक्ष महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चन्देरिया 66 लाख, 4 कक्षा कक्ष मय बरमदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रेमनगर 44 लाख, 2 कक्षा-कक्ष मय बरामदा बालक- बालिका शौचालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आवलहेड़ा 29.44 लाख, 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सेंथी 22 लाख, 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माताजी की पाडोली 22 लाख, 6 कक्षा-कक्ष मय बरामदा निर्माण, बालक-बालिका शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था हेतु ट्यूबवेल 78.12 लाख, 2 कक्षा-कक्ष मय बरामदा महात्मा गाधा राजकीय विद्यालय अरनियापथ 22 लाख, 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय बालक बालिका शौचालय 25.75 की अनुशंसा की जिस पर उक्त स्वीकृतिया जारी हुई है।

Don`t copy text!