वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के सानिध्य में ग्राम पंचायत अरनिया पंथ के दल मगरी में हुए 2 करोड़ के विकास कार्यो का उद्घाटन कार्यक्रम केंद्र सेवा सहकारी समिति भवन से शुरू हुआ अलग अलग स्थानों पर अरनियापंथ से दलमगरी सड़क का उद्घाटन दलमगरी पुलिया के विकास कार्यो का उद्घाटन किया गया।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को गाड़ी में उपर बैठाकर ढोल बाजे की धुन के साथ बस स्टेंड स्तिथ केंद्र सेवा सहकारी भवन से दलमगरी तक जुलूस निकाला फिर सभा स्थल तक पहुँचकर मुख्य अतिथि एवं बाहर से आए हुए अतिथियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकाल में एक पांचवी की स्कूल भी नही खुलवाई भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने स्वयं का विकास किया है जबकि 2 बार हारने के बाद भी मेने विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है इस बार रिकार्ड तोड 2000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराए है जिसमे ग्राम पंचायत स्तर के कार्य शामिल नहीं है उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पानी, बिजली सहित सभी विकास कार्यो में कोई कमी नही छोड़ी है वो हर व्यक्ति की समस्या समझकर समाधान का प्रयास करता है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने महंगाई को कम करके युवाओं को रोजगार देने का काम किया है सो यूनिट बिजली फ्री व महिलाओं को आधा किराए सहित बहुत अधिका सराहनीय कार्य किये है राज्यमंत्री ने बताया कि जो सरपँच जागरूक होता है वो अपने क्षेत्र में अधिक विकास करवा लेता है जैसे सीता देवी जाट की जागरूकता से अरनियापंथ में विकास हुआ है इससे अन्य पंचायत के सरपंचों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कांग्रेस राज में विकास की कोई कमी नही रही है हमारे मुख्यमंत्री की एक ही सोच है कि अपने प्रदेश को कैसे अग्रणी प्रदेश बनाया जाए और गांव ढाणी तंक बेठे हर व्यक्ति तंक सरकार की योजना कैसे पहँचे ओर आज धरातल पर दिख रहा है अनेक सरकार की कल्याणकारी योजना गांव ढाणी तंक पहुँच रही है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट प्रदेश सचिव रणजीत लोट मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी दिनेश सोनी अर्जुन रायका पंचायत अध्यक्ष प्रथ्वीराज डांगी शांतीलाल डांगी घीसूदास वैष्णव रामस्वरूप जाट हीरालाल डांगी ललिता वैष्णव पूर्व उप सरपंच जसराज साहू मांगीलाल भील हरीशंकर सालवी अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।