Invalid slider ID or alias.

जावदा थाने के सामने नाकाबंदी मे लोडिंग टेंपो में हड्डियों के नीचे छुपा 338 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के जावदा थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक लोडिंग टेंपो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 17 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 338 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोडिंग टेंपो में मृत जानवरों की हड्डियों के नीचे अवैध डोडाचुरा छुपा अवैध तस्करी कर रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एएसपी रावतभाटा सुभाष चंद्र मिश्रा, डीएसपी रावतभाटा प्रभु लाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी जावदा कमल चंद मीणा, एएसआई गोविंद प्रसाद व पुलिस जाप्ता द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक लोडिंग टेंपो को पुलिस जाप्ता ने रुकवाया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। लोडिंग टेंपो में मरे हुए जानवरों की हड्डियां भरी हुई थी।

थानाधिकारी कमलचंद मीणा ने टेंपो में अवैध सामग्री होने की आशंका होने पर टेंपो की नियमानुसार तलाशी ली तो मृत जानवरों की हड्डियों की आड़ में लोडिंग टेंपो में अवैध डोडा चूरा छुपा रखा था। डोडा चुरा को उतरवाकर वजन किया तो 17 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 338 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। उक्त अवैध डोडा चूरा व लोडिंग टेंपो को जप्त कर आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के क्यू टाइप थाना गांधीसागर निवासी 55 वर्षीय दयाराम पुत्र हजारीलाल हरिजन, थाना जावदा के कुवांखेड़ा निवासी 35 वर्षीय जीवन पुत्र मोहनलाल हरिजन व थाना जावदा के कुवांखेड़ा निवासी 30 वर्षीय बिजेश पुत्र रमेश हरिजन को गिरफ्तार किया गया है।
थाना जावदा पर एनडीपीएस ऐक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसन्धान किया जा रहा है।

Don`t copy text!