वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा में 10 अगस्त को कृषि मंडी के सामने एक व्यक्ति की मारपीट व हत्या करने के मामले में फरार चल रहे वांछित दो आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रूप सिंह देवास मध्यप्रदेश से निम्बाहेड़ा किसी प्रकरण में पेशी पर न्यायालय आया था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 10 अगस्त को मध्यप्रदेश के दुर्गानगर खटाम्बा थाना नोटप्रेस जिला देवास निवासी रूप सिंह अपनी दो बहनों व पत्नी के साथ निम्बाहेड़ा में पेशी के लिए आया था। न्यायालय से पेशी के बाद देवास जाने के लिए टेम्पो से रेलवे स्टेशन जाते समय कृषि मंडी के सामने मोटर साइकिल लगा रोककर बरडा बोरखैडी थाना निम्बाहैडा निवासी अशोक पुत्र बालू साठिया व अन्य ने रूप सिंह के साथ मारपीट की, जिससे रुपसिंह का सिर फुट गया व पैर टूट जाने से रूप सिंह की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज कर जांच अधिकारी डीएसपी बेनीप्रसाद द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण में वांछित आरोपी बरडा बोरखैडी थाना निम्बाहैडा निवासी अशोक पुत्र बालु साठीया एवं अन्य साथियों की तलाश हेतू एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता एएसआई बृजेश सिंह, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि झाबर मल, हेमन्त, विजय सिंह, जगदीश की टीम का गठन किया गया।
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर मय जाप्ता द्वारा रूप सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बरडा बोरखैडी थाना निम्बाहैडा अशोक पुत्र बालु साठीया व मदन लाल साठिया पुत्र भारत साठिया, निवासी को डिटेन कर जांच अधिकारी डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद द्वारा मामले में नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भिजवाये गये है।