वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डुंगला। उपखंड क्षेत्र में भारतीय रिजर्व बैंक के वितीय समावेश और विकास विभाग व बैंक ऑफ बड़ौदा के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित मनी वाइज परियोजना के तहत मोहम्मदगंज गांव में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा आयोजन किया गया।
डुंगला के फील्ड ऑफिसर किशन लाल गमेती ने बैंकिंग लोकपाल के तहत कटे फटे नोट बदलने, बैंकिंग संबधित समस्याओ के निवारण ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने, सुरक्षित डिजिटल लेनदेन, अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फसल बीमा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व बैंक खाता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर अवगत कराया व सभी ग्रामीणों को बीमा करवाने के लिए निवेदन किया गया।
इस अवसर पर भवानी शंकर, राजमल उमेश कुमार नायक मोड़ा, नारायण,आँगनबाडी कार्यकर्त्ता मन्जू देवी पारस लीला बाई केसर बाई अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया व आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाने व जागरूक करने पर सभी ग्रामीणों ने क्रिसिल फाउंडेशन का आभार जताया। व भवानीशंकर ने सभी को योजना से जुडने का आग्रह किया।