Invalid slider ID or alias.

जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक सम्पन्न। उपशाखाओं के चुनाव 30 सितंबर एवं जिला शाखाओं के चुनाव 31 अक्टूबर तक कराने होंगे।

 

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक शिक्षक संघ के प्रान्तीय कार्यालय जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष रमेशचन्द्र पुष्करणा की अध्यक्षता तथा प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश चुनाव संयोजक घनश्याम लाल के मुख्य आतिथ्य में हुई। प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ हीरालाल लुहार ने बताया कि प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने निर्वाचन सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश बताएं तथा 29 बिंदु वाले विधान के पत्र को पढ़ते हुए एक एक बिंदु विस्तृत चर्चा कर सुझाव लिए गए।
प्रदेश सभाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने निर्वाचन कार्यक्रम पर विचार रखे। उदयपुर संभाग के राजसमंद जिला के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर हीरालाल लुहार ,उदयपुर फर्स्ट के जिला निर्वाचन अधिकारी जयमाला पानेरी ,उदयपुर सेकंड के निर्वाचन अधिकारी देवीलाल पाटीदार, चित्तौड़गढ़ के निर्वाचन अधिकारी वंदना शर्मा ,डूंगरपुर के निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह राठौड़ सहित बैठक में प्रांत के संगठन की दृष्टि से 40 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया,एवं सुझाव दिएं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा ने बताया कि समस्त जिलों की जिला बैठकें 3 सितंबर को तथा महिला सम्मेलन 10 सितम्बर को आयोजित होंगे।निर्वाचन कार्यक्रम मतदाता सूची का प्रकाशन चुनाव तिथि से 1 दिन पूर्व प्रात 8:00 बजे, नामांकन प्रस्तुत करना चुनाव तिथि के दिन प्रात 9 से 11:00 बजे, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन चुनाव तिथि के दिन 11:30 बजे तक ,
नामांकन फार्म की जांच एवं नाम वापस लेना चुनाव तिथि के दिन दोपहर 12:30 बजे तक, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन चुनाव तिथि के एक दिन दोपहर 1:00 बजे तक, मतदान यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव तिथि के दिन दोहपर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक ,मतगणना व चुनाव परिणाम मतदान के तुरंत बाद आएगा।

Don`t copy text!