Invalid slider ID or alias.

मादक पदार्थ तस्कर चीमाराम पर पचास हजार का ईनाम घोषित। आईजीपी रेंज उदयपुर ने जारी किया आदेश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान नाकाबंदी कर रही जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस पर अपराधियों द्वारा गाड़ी चढ़ाने के प्रयास व फायरिंग किये जाने के मामले में वांछित आरोपी चीमाराम जाट की तलाश व गिरफ्तार हेतु उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की भादसोड़ा थाना पुलिस द्वारा 22 फरवरी 2022 को की जा नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अपनी गाड़ी पुलिस जवान पर चढ़ाने व भागते समय पुलिस पर फायर करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी बाड़मेर जिले के मुकले का तला, लीलसर निवासी चीमाराम पुत्र जेरा राम जाट की तलाश व गिरफ्तार पर उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ने 50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।
जो कोई व्यक्ति अभियुक्त चीमाराम को बंदी बनाने, बंदी करवाने या बंदी बनाने हेतु सही सूचना देगा उसे 50 हजार रुपये नगद पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Don`t copy text!