वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर सावन के अंतिम सोमवार को भदेसर के समीप स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की दिव्य सवारी निकलेगी एवं भगवान भोलेनाथ प्रजा का हाल-चाल जानेंगे आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत सावन के अंतिम सोमवार को भदेसर उपखंड मुख्यालय के समीप स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर भगवान भोलेनाथ के प्राचीनतम मंदिर से दिव्य सवारी निकलेगी दिव्य सवारी के रवाना होने से पूर्व भगवान भोलेनाथ को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात आरती के साथ यह दिव्य सवारी वहां से निकलेगी दिव्य सवारी धनेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर अमरपुरा एवं गंगा गुड़ा से होते हुए भदेसर भेरूनाथ मंदिर चौक के यहां पहुंचेगी तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे प्रजा का हाल जानने यह सवारी पूरे नगर में गुजरेगी भगवान भोलेनाथ के स्वागत के लिए पूरे भदेसर नगर में 51 से अधिक स्वागत द्वारा विभिन्न भक्तों की ओर से लगाए गए हैं साथ ही इस दिव्य सवारी में शामिल होने वाले सभी भक्तजनों के लिए अनेक जगहों पर भगवान के भक्तों के द्वारा जलपान एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई है साथ ही दिव्य सवारी के समापन पर रावला चौक स्थित रामेश्वर मंदिर के यहां भव्य आरती की जाएगी तथा प्रसाद वितरित किया जाएगा प्रसाद वितरण के पश्चात रावला चौक के यहीं पर गौ सेवा समिति की ओर से भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है इस दिव्य सवारी आयोजन को लेकर लगभग लगभग सारी तैयारियां अंतिम चरण में है वही इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं भक्त जनों एवं आसपास के ग्रामीण जनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है इस सवारी में भदेसर कस्बे सहित आसपास के अमरपुरा भालूंदी ब्यावर चंपा खेड़ी काहर की ढाणी उदपुरा की ढाणी पीपली का गुड़ा गुलाब जी का घोड़ा धनैत अमरपुरा गंगा गुड़ा अचलपुरा लडैर बोलियां की ढाणी आसावरा माता लसड़ावन चंपा खेड़ी नाहरगढ़ कन्नौज झाडोली गोपी का खेड़ा नंगा जी का खेड़ा झाडोली चरपोटिया पोटला खुर्द भादसोड़ा बांनसेन आदि स्थानों के भक्तजन शामिल होंगे दिव्य सवारी के आयोजन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सजक है एवं हर तरफ व्यवस्था संभाले हुए हैं।