वीरधरा न्यूज़। जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा। उचित मूल्य की दुकान पर राजस्थान सरकार द्वारा मंहगाई से राहत के लिए अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम पंचायत से 748 परिवारों को फूड पैकेट का लाभ मिला सभी लाभार्थियों के चेहरे पे अलग ही मुस्कान थी क्योंकि यह राजस्थान सरकार की अनोखी पहल है जिसमें एक किलो दाल, एक किलो तेल, एक किलो शक्कर, एक किलो नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर आदि सभी प्रकार की खाद्यान्न सामग्री है यह सामग्री प्रतिमाह लाभार्थियों को इसी प्रकार निशुल्क दी जाएगी फूड पैकेट योजना के शुभारंभ के मौके पर गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक दिलीप जैन, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल बैरवा, सरपंच देवीलाल लोहार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जाट, पुलकित राव, नजीर खान, रमजान मंसूरी, सेवादल से शंकर खटीक, लोकेश शर्मा, किशन लाल माली, मजीद खा, रामचंद्र जी शर्मा, सुरेश सालवी आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।