वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। दुर्ग स्थित विजय स्तंभ के पास जौहर स्थली पर प्रथम जौहर की नायिका रानी पद्मिनी की स्मृति में जय राजपूताना संघ के मेवाड़ एक तीर्थ कार्यक्रम के तहत भव्य दीपोत्सव अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में संघ सेवको ने मध्यप्रदेश शिविर प्रमुख गोपाल सिंह चौहान बरौली के नेतृत्व में व्यवस्थित अनुशासन से दीपकों की सजावट करवाई। कार्यक्रम में जय राजपूताना संघ संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा ने कार्यक्रम सम्बोधन किया व बौद्धिक चर्चाएं की। कार्यक्रम का संचालन कान सिंह चुण्डावत सुवावा ने किया।
कार्यक्रम में जौहर हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर दीपांजलि कार्यक्रम शुरू किया। कुछ ही देर में देखते ही देखते भव्य दीपांजलि शुरू हो गई। दीपांजलि पश्चात माताजी की आरती कर परिक्रमा करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न किया।
कार्यक्रम में जौहर क्षत्राणी संस्थान चितौड़गढ़ की निर्मला कंवर राठौड़ ,भदेसर प्रधान सुशीला कंवर ,मीना कंवर चौहान ,लाल सिंह अमराणा ,राम सिंह ताणा ,सत्यपाल सिंह थाणा
नाहर सिंह चितौड़ी खेड़ा, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, राज कंवर खेड़िया, राजेंद्र सिंह खेड़िया, विक्रम सिंह चाकुडा़, नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद ,जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ ,मध्य प्रदेश सहित कई गणमान्य संगठनों के पदाधिकारी, क्षत्राणियां एवं संघसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्नेह भोज लिया एवं प्रातः काल जौहर स्थली से स्वयं सेवकों ने साफ सफाई कर स्वच्छता कर एक अच्छी मिसाल पेश की।