चंद्रवंशी भोई समाज की महासंगम कावड़ यात्रा का शहर कांग्रेस के तत्वाधान में राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया स्वागत।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। कांग्रेस प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि कावड़ यात्रा पाडनपोल से शुरू होकर मिठाई मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए नेहरू बाजार पहुंचने पर सूचना केंद्र के बाहर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ फूल बरसा कर व आरती उतार कर स्वागत किया संस्थान के पूर्व जिला अध्यक्ष सरपंच दिनेश भोई ने सभी अतिथियों का केसरिया उपरना पहनाकर अभिनंदन किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंद्रवंशी भोई समाज की महासंगम कावड़ यात्रा हज़ारो कावड़ियो के साथ निकाली गई यात्रा में भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए राज्यमंत्री एवं सभापति कावड़ लेकर पैदल चलते नजर आए, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने सभी सियासी पार्टियों से स्वच्छ धर्म की सिसायत करने की बात कही, उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म दूसरे धर्म के लोगों से लड़ने की बात नहीं सिखाता इसलिए सभी धर्मो का आदर करना चाहिए।
इस अवसर पर उप सभापति कैलाश पंवार पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ योगी मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल मोहन सिंह भाटी संगठन महामंत्री महेश काकानी राजदीप सिंह राणावत पार्षद रामगोपाल लोहार टिंकू धमानी देवराज साहू अशोक वैष्णव राजेश सोनी संदीप सिंह शम्मी गोपी खटीक राजेंद्र मूंदड़ा अहसान पठान शंभुलाल प्रजापत पूर्व पार्षद रमेश लड्डा वीपी सिंह नरधारी देवराज सिंह भाटी इंद्र सिंह संदीप पुरोहित रामेश्वर माली पुष्कर जीनगर कमल जयसिघानी रमेश लड्डा बसंतीलाल वेद तेजपाल कुमावत गौरव मेडतवाल रमाकांत गंगवाल मुकेश गाडरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों की मोजुदगी रही।