Invalid slider ID or alias.

राजस्थान पुलिस ने गोद लिए गांव केलझर में बांटे ऊनी कम्बल और कपड़े।

वीरधरा न्यूज़। बस्सी @ श्री आशीष नुवाल।
वर्ताधिकारी गंगरार नीति राज सिंह  शेखावत द्वारा गोद लिये गांव केलझर में रविवार का दिन गरीबों और निर्धन परिवार के लोगों के लिए खुशियाँ लेकर आया।
केलझर सरपंच कैलाश कंवर ने बताया कि चितोङगढ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में गांव के गरीब तक पुलिस की पहुंच और सुख दुःख की आपस मे भागीदारी हेतु केलझर गांव में सायं के वक्त बस्सी थानाधिकारी सुरेश विश्नोई बिजयपुर थानाधिकारी दीपक बंजारा मय स्टाफ केलझर गांव में भील बस्ती के लोगों से रुबरू हुए
और लोगों की पीड़ा सुनी, फिर ठंड से निजात दिलाने के लिये 70 परिवार वालों को कम्बल बांटे, और छोटे बच्चों को कपड़े पहनाये ओर मिठाई खिलाई।

आपणै दारू नी काढणो नी गलत काम करणा

कार्यक्रम के दोरान डीवाईएसपी ने मेवाडी अंदाज और गांव की भाषा में लोगों को समझाते हुए कहा कि महिलाओं को हर काम मे आगे आना होगा ,तथा अपना पति अगर गलत रस्ते पर जा रहा तो उसे भी रोकना होगा।

किन्नर समाज भी बना भामाशाह

दिन में गांव में आये किन्नर बस्सी निवासी पुजा ओर सोनल ने गांव वालों को 25 कम्बल भेंट कर अनूठी मिसाल पेश की।
गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें जिला परिषद सदस्य भंवर लाल सालवी, कालू सिंह चौहान, आशा राम जाट, भंवर भील, राजू तेली आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!