Invalid slider ID or alias.

सरपंच शर्मा के नेतृत्व में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर बिजयपुर से भूखी माता मंदिर तक कि पदयात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बिजयपुर से लेकर गांव की पहाड़ी पर स्थित भूखी माता मंदिर तक अच्छी बरसात की कामना को लेकर बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा के नेतृत्व में लगभग 7 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी और भक्तजन शामिल थे। 20 अगस्त रविवार को बिजयपुर गांव से सुबह 10 बजे से ढोल-नगाड़े साथ व माता रानी के ध्वज तले सरपंच श्याम लाल शर्मा के नेतृत्व में वीर तेजाजी मंदिर से गांव के सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना कर प्रमुख मार्गो से होती हुई ग्रामवासी व भक्तजनों के साथ में पदयात्रा भूखी माता मंदिर पर माता का जयकारा लगाते हुए पहुंची। इस पदयात्रा में बिजयपुर गांव के बड़े बुजुर्ग महिला बच्चे सभी शामिल थे। पहाड़ी पर स्थित भूखी माता मंदिर पर सभी श्रद्धालु मातारानी की आरती में शामिल हुए और मातारानी को भोग भी लगाया गया। सरपंच शर्मा ने इस अवसर पर माता रानी से अच्छी बरसात के लिए क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

पिछले 8 सालों से सरपंच श्याम लाल शर्मा के नेतृत्व में लगातार हो रही है पदयात्रा

ग्राम वासियों का कहना है कि चित्तौड़गढ़ ग्राम पंचायत बिजयपुर में पिछले 8 सालों से लगातार क्षेत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर सरपंच श्याम लाल शर्मा द्वारा इस पद यात्रा का आयोजन हो रहा है। जिसमें सभी ग्रामवासी व श्रद्धालु शामिल होते हैं और साथ ही महाप्रसादी के आयोजन में भी भाग लेते हैं। श्याम लाल शर्मा जब सरपंच नहीं थे तब भी इसका आयोजन हो रहा था और अब सरपंच बनने के बाद लगातार यह सिलसिला जारी है।

Don`t copy text!