राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने यूआईटी चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वीकृत कक्षा कक्ष कार्य का शिलान्यास किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने यूआईटी द्वारा संस्कृत विद्यालय रामदेव जी चंदेरिया में 22 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले नए कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया।
अधिशाषी अभियन्ता रमेषचन्द्र बलाई ने बताया कि संस्कृत विद्यालय रामदेव जी का चंदेरिया मे बच्चो को अध्ययन मे सहूलियत देने के लिए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुषंषा पर यूआईटी द्वारा 22 लाख रू. की लागत से 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण करवाया जावेगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि नए कक्षा कक्ष बनने से अध्ययन कार्य में सहूलियत होगी, राजस्थान सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कटिबद्ध है, शिक्षा ग्रहण करना हर व्यक्ति का अधिकार है, शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है सभी क्षेत्र के बच्चों को अब शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा इसके लिए राजस्थान सरकार ने चित्तौड़गढ़ को 9 कॉलेज दिए है, प्रदेश की गहलोत सरकार ने शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने के लिए गांव गांव में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने एवं बडी तादाद में विद्यालय क्रमोन्नति जैसे विद्यार्थियों के हित में अहम निर्णय लिए हैं।
इस अवसर पर उपसभापति कैलाश पंवार शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी पार्षद राजेश सरगरा शहर संगठन महामंत्री महेश काकानी ग्रामीण संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़ शहर प्रवक्ता नवरतन जीनगर महामंत्री शंभुलाल प्रजापत गजानंद शर्मा विनोद लड्ढा कमलेश ईनाणी अनुराग शर्मा सोहन सिंह रावत श्यामलाल राव जगदीश जाट वॉर्ड अध्यक्ष करण माली यूआईटी सहायक अभियंता यूआईटी ललित राजपूत थे संस्था प्रधान निर्भय सिंह चुंडावत ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया।