धर्मगुरु के अपमान पर जणवा समाज आक्रोशित, बड़ीसादड़ी तहसील मुख्यालय से एसडीएम मुख्यालय तक पैदल मार्च कर ज्ञापन दिया।
वीरधरा न्यूज़। बम्बोरी@ श्री किशन जणवा।
बम्बोरी।जणवा समाज ने अपने धर्म गुरु के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सैकड़ों समाज बंधुओं ने बड़ीसादड़ी मे तहसील कार्यालय से लेकर एसडीएम ऑफिस तक नारे लगाते हुए रैली निकाली और एसडीएम बिंदु वाला राजावत को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही समाजजनों ने 17 अगस्त को बाली में उपखंड कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की।
दरअसल, पाली जिले की बाली तहसील के फतापुरा निवासी एक व्यक्ति ने अखिल भारतीय जणवा धर्मगुरु संतोष दास उर्फ छोटु महाराज को अपमानित करने के उद्देश्य से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसको लेकर जणवा समाज में रोष व्याप्त है। इसकी कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर मे जणवा समाज उपखंड सहित जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। एसडीएम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन देने के दौरान सर्व समाज के लोग मौजूद थे।
बड़ीसादड़ी पूर्व चेयरमैन पुष्कर माली, पूर्व पार्षद हेमंत डांगी, मिट्ठू लाल जणवा पूर्व जिला परिषद सदस्य,रमेश गोपावत पूर्व उप प्रधान ,किशन जणवा पूर्व युवा अध्यक्ष,नरेश जणवा सचिव उदयपुर,भंवर लाल जणवा बजरंग दल, हीरा लाल जणवा मंत्री जनवा समाज मेवाड़, गोपाल जनवा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विधानसभा बड़ीसादडी,नारायण जणवा, रामनारायण जणवा, मुकेश जणवा, हरीश जणवा, गोपाल जणवा, लक्ष्मी लाल जणवा, नानालाल, कारूलाल, सुरेश, श्रवण, बद्रीलाल सहित बड़वल, बोहेड़ा, पिंड, भानुजा, बंबोरी, जलोदा जागीर, करजू, साटोला सहित गांवों के कई समाज बंधु मौजूद थे।
इस अवसर पर नरेश जणवा ने बताया कि धर्मगुरु को लेकर बोले अपशब्दों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को बाली के गणगौर मेला मैदान में एकत्र होकर मौन जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान किशन जणवा ने धर्मगुरु के अपमान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए 17 अगस्त को होने वाले जन आंदोलन में मेवाड़ क्षेत्र के सभी समाज बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की,तत्पश्चात उपखंड अधिकारी राजावत को ज्ञापन सौंप कर सख्त से सख्त कार्रवाई कर समाज को न्याय दिलाने की मांग की गई।इस दौरान सैकड़ो की तादाद में सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।