वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के प्रति समर्पित है। प्रदेश में जब जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है उसके प्रत्येक जनप्रतिनिधि ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है। प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांती समझ गई है। ग्राम पंचायत क्षैत्र उदपुरा में 89 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से 80 लाख की राशि, 360 परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री अमृत भारत योजना में 14.72 लाख के कृषि लोन का लाभ मिला है। पंचायत के प्रत्येक गांवो में सामुदायिक भवन व बहुतायत में अन्य विकास कार्य कराए गए है। आगे भी इसमें कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम उदपुरा में पोने दो़ करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन अवसर पर बढ़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनो को संबोधित कर रहे थे।
सरपंच प्रतिनिधि बाबुलाल गुर्जर ने बताया की विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र कंवर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड, सरपंच गंगाबाई गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी दिनेश धाकड व पूर्व मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी़ उपस्थित थे।
इन विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत उदपुरा क्षैत्र के ग्राम उदपुरा, नलदा, सियालकुण्ड, बड़ोदिया, बरसिंह का गुडा, केसरपुरा, धराणा, टाकड़ी, जवानपुरा, चमनपुरा, बिहारीपुरा, सांकलखेडा, सांकेड़ा, मोड़ जी का खेड़ा आदि में 43 लाख रूपये की लागत के 13 खुला बरामदा कार्य, 10 लाख रूपये की लागत के 3 शमशान विकास कार्य, 55 लाख की लागत से निर्मित 11 सीसी सड़क कार्य, साढ़े 13 लाख रूपये की लागत के 4 सामुदायिक शौचालय, 21 लाख रूपये की लागत के 12 ट्यूबवैल बोर मोटर आदी पेयजल कार्यो के साथ ही अन्य विकास कार्यो के कुल पोने दो़ करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यो के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष छोटुसिंह, गौरीलाल गुर्जर, जीतमल गुर्जर, शक्ति केंद्र प्रभारी गिरधारी जाट, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राकेश मीणा, पूर्व सरपंच उदयलाल गुर्जर, देवीलाल सालवी, बाबुलाल गुर्जर, शिवलाल जाट, मोहनलाल जाट, कैलाश गुर्जर, शिवलाल गुर्जर, कालुलाल सालवी, कमलेश सुथार, सुनील जोशी, रतन गुर्जर, जगदीश गुर्जर सहित बढ़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।