वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। भीलवाड़ा जिले में बालिका की नृशंस हत्या के विरोध में एम टू प्रयास की बालिकाओ ने उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौपा। शुक्रवार को शाम के समय एम टू प्रयास में पढ़ने वाली बालिकाये बड़ी तादाद में एकत्रित होकर उपखंड मुख्यालय पहुंची एवं कोटड़ी के गिरडीया मे हुए नृशंस हत्याकाण्ड के आरोपियों को फासी दिलाए जाने की मांग करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। बालिकाओं ने ज्ञापन देकर अधिकारी को अवगत कराया कि वह सभी गंगरार में स्थित एम टू प्रयास में बीएसटीसी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रही है। और अधिकांश बालिकाएं ग्रामीण क्षेत्र से जिस प्रकार से बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ दुखद घटनाएं हो रही है इससे महिलाएं एवं बालिकाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा जिले के कोटडी क्षेत्र के गिरडीया गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या करने से आमजन मे असुरक्षा व भय का माहौल व्याप्त हैं। आये दिन हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर बालिकाओं में हर समय डर बना हुआ है। अगर समय रहते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा और कार्यवाही नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं वृहद रूप लेकर सभ्य समाज के लिए कलंक बन जाएगी। इस घटना की निंदा करते हुए बालिकाओं ने आरोपियों को जल्द से जल्द फासी देने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।