वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
वैदिक मिशन मुंबई द्वारा आयोजित आर्य भजनोपदेक सम्मेलन एवं पद्मिनी आर्ष कन्या गुरुकुल पुनः शुभारंभ महोत्सव का त्रिदिवसीय कार्यक्रम वैदिक विद्वान परिषद् साधु-संत एवं आर्य भजनोपदेको के सार गर्भित भजनो एवं व्याख्यानो द्वारा अनेक कार्यक्रमो के साथ सानंद सम्पन्न हुआ।
महिला पतंजलि जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य जगत के प्रतिष्ठित आचार्य सोमदेव शास्त्री द्वारा इस महान कार्य की रूपरेखा तैयार करके समस्त भारत के आर्य समाज प्रकांड पंडित एवं साधु-संतो द्वारा कन्या गुरुकुल जो किन्ही कारणो से शिथिल सा हो गया था उसकी पुनः शुरुआत की गई जिसमे तेरह कन्याओ से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है इसे गति प्रदान करने के लिए मुंबई सांताक्रूज आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल के रमेश आर्य एवं संदीप आर्य को सोमदेव शास्त्री द्वारा विशेष दिशानिर्देश देते पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
भारत वर्ष के उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि अनेकानेक प्रतिनिधिमंडल ने उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय एवं दान इत्यादि द्वारा सहयोग प्रदान किया।
गुरुकुल संबंधित सभी सदस्यीय टीम के अलावा निम्बाहेड़ा आर्य समाज का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरुकुल स्नातिका सीमा श्रीमाली द्वारा सभी आगंतुक महानुभावो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।