Invalid slider ID or alias.

सामुदायिक शौचालय बनाकर भूली पंचायत, पानी की व्यवस्था के बिना गंदगी के लगे अंबार, आमजन परेशान।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ग्राम पंचायत ने मुख्य सावा चोराये पर आमजन ओर राहगीरों की सुविधा के लिए सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय तो बना किया है लेकिन यह पानी के बिना अनुपयोगी साबित हो रहा है।
आसपास के दुकानदारों को ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत ने सरकार के लाखो रुपये ख़र्च कर शौचालय तो बना दिया लेकिन यहाँ पानी की कमी और इसमे पसरी गंदगी के कारण राहगीर ओर आमजन परेशान हो रहे वही बदबू के कारण आसपास वालो को भी खासी परेशानी हो रही है और इसे बने काफी समय गुजर जाने के बावजुद पंचायत ने इसपर कोई ध्यान नही दिया जिससे यह अनुपयोगी साबित हो रहा है, ग्रामीणों ने जल्द यहाँ पानी की व्यवस्था करवाने एव स्थाई रूप से सफाई व्यवस्था करने की मांग की है।


मामले पर सरपँच अजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व में पानी की व्यवस्था को लेकर दो बार प्लास्टिक के पाइप लगवाए लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए गए जल्द यहाँ पर लोहे के पाइप लगवाकर पानी की व्यवस्था की जाएगी एव सफाई के लिए भी एक सफाई कर्मी को पंचायत जल्द स्थाई रूप से लगाएगी।

Don`t copy text!