Invalid slider ID or alias.

नेतावल गढ़ पाछली में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच रिंकू कंवर राणावत, अध्यक्षता बाबरु धाकड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच नारायण लाल भाम्बी, राम सिंह भाटी, मिट्ठू खां, पूर्व सैनिक विक्रम सिंह राणावत, गोरधन सिंह भाटी, लव राज सिंह राठौड़, रतन लाल धाकड़ भैरू सिंह जी का खेड़ा, पिंटू धाकड़, संजय धाकड़, शारीरिक शिक्षक इंद्र वैष्णव, विनोद कुमार सोमानी, प्रेमचंद सालवी, कान सिंह सुवावा, इंदिरा टेलर, मीरा न्याती, आशा चावला, आशा त्रिवेदी, अनिता सांखला, शैलेन्द्र जैन, मोहित कुमार, श्रीराम रैगर, नारायण लाल चारण, बबलु शर्मा, जितेंद्र मीणा, पंकज सुराणा सहित कई गणमान्य अतिथि थे।
कान सिंह सुवावा ने बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नासिर खान ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी एवं प्रगतिवेदन रखा। साथ ही संयोजक शारीरिक शिक्षक सीनियर सुनील कुमार सोमानी ने खेल कूद प्रतियोगिता की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत ने ध्वजारोहण किया। वार्ड पंच नारायण लाल ने प्रतिज्ञा शपथ दिलाई। सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत ने पंचायत द्वारा सहयोग देना एवं विद्यालय के लिए विकास हेतु दृढ़ संकल्पित होकर करने के लिए कहा। साथ ही बालकों को खेल की भावना से खेल-खेल में भाईचारे की भावना से खेल को खेलें। राजस्थान सरकार की भावना के अनुरूप विकास के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने स्वागत गीत व समूह नृत्य किया। कबड्डी के खेल का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों ने किया। उद्घाटन समारोह में पंचायत क्षेत्र के भेरू सिंह जी का खेड़ा, राम चौक, गढ़वाड़ा, केलजर खेड़ा, नेतावल खेड़ा, नेतावलगढ़ पाछली के खिलाड़ी थे। उद्घाटन मैच नेतावलगढ़ पाछली वर्सेज भेरू सिंह जी का खेड़ा के मध्य था। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार पुरोहित ने किया। आभार व्याख्याता अनीता गिल ने किया।

Don`t copy text!