Invalid slider ID or alias.

उदयपुर-विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़। गोगुन्दा@ श्री भंवरसिंह सिसोदिया।

गोगुंदा। उपखंड के सायरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रॉयडा में आईपी ग्लोबल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुक्त तत्त्वधान में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया जिसमें पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने में 1से 7 तारीख तक मनाया जाता है साथ ही मां का दुध बच्चे के लिए प्राकृतिक टिका होता है जो बच्चे के जन्म के एक घण्टे में पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाना जरूरी है क्योंकि ये दुध बच्चे मे रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है जिससे बच्चे को रोग से लड़ने की ताकत मिलती साथ ही बच्चे को 6माह तक मां का दुध पिलाना चाहिए और 7वे माह से ऊपरी आहार भी देना उम्र के अनुसार ऊपरी आहार की मात्रा भी बढ़ाना चाहिए और मां का दुध भी साथ में पिलाते रहना चाहिए यह जानकारी दी कार्यक्रम में महिला सुपर वाइजर प्रेमलता जोशी,कार्यकर्ता लाली कुंवर एनएम तारा पालीवाल आशा पुष्पा कुम्हार ने विश्व स्तनपान के बारे मे गर्भवती धात्री महिलाओ व समुदाय के साथ चर्चा की जिसमे बताया कि अपने गांव के आस के लोग को भी जागरूक करने के बारे में बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती धात्री सासुमा किशोरी बालिकाएं आदि उपस्थित हुई।

Don`t copy text!