वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 01.01.20 को शाम को जिला विशेष टीम को सूचना मिली की मंगलवाड़ थाना अंतर्गत लोठियाना गांव के उदयलाल पिता रामलाल जाट निवासी लोठियाना थाना मंगलवाड़ , डोडा चूरा की तस्करी करता हैं तथा उदयलाल जाट निवासी लोठियाना ने डोडा चूरा अपने घर छिपा कर रखा है और उदयलाल घर पर ही है उनको तुरंत पकड़ा नहीं गया तो डोडा चूरा खुर्द- बुर्द कर देगा ।
सूचना विश्वसनीय होने से कार्रवाई हेतु सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम सदस्य हैड कानि. पवन कुमार,कानि. लक्ष्मण ,विजय सिंह, चालक बालुराम एवं विक्रम सिंह थानाधिकारी थाना मंगलवाड़ मय जाब्ता ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र मंगलवाड़ के गांव लोठियाना में उदयलाल पिता रामलाल जाट के मकान पर संयुक्त रुप से दबिश दी जाकर तलाशी ली गई तो उदयलाल के मकान के अन्दर घुसते ही बायीं साइड में एक छोटे गेट को खोल कर देखने पर अंदर एक कमरा बना हो दुकान बनी हुई है जिसके शटर लगा है और दरवाजा बाहर की तरफ खुलता है जिसमे एक सफेद पलास्टिक का कट्टा व एक जुट की बोरी भरे हुए मिले जिनमें अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया।ऊक्त बोरी व कट्टे में भरे पदार्थ के बारे में ,उक्त उदयलाल जाट से पूछा तो अफीम डोडा चुरा होना बताया ।उक्त अफीम डोडा चूरा अपने कब्जे में रखने के संबंध में अनुज्ञा पत्र के बारे में उदयलाल से पूछा तो अपने पास कोई भी अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। जिस पर अफीम डोडा चुरा से भरे कट्टो का वजन किया गया तो अफीम डोडा चूरा का कुल वजन 36 किलोग्राम हुआ , जिस पर ऊक्त अवैध डोडाचूरा को मौके पर ही वजह सबूत जब्त किया गया। उदयलाल पिता रामलाल जाट निवासीयान लोठियाना थाना मंगलवाड़ जिला चित्तौरगढ़ के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया । उदयलाल के खिलाफ थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का अनुसंधान विनोद मेनारिया थाना अधिकारी थाना निकुम्भ के जिम्मे किया गया है। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।
Invalid slider ID or alias.