वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान राजकीय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय की दो दिवसीय वाक पीठ का आयोजन पीईईओ अनोपुरा के तत्वाधान में दिनांक 1 अगस्त से 2 अगस्त तक शनि महाराज मंदिर प्रांगण जाशमा में सीबीइयो सुरेश चंद्र योगी की अध्यक्षता तथा मेवार यूनिवर्सिटी के निर्देशक एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार के मुख्य आथित्य में आरंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में मंचासीन अतिथियों द्वारा वाक पीठ की घोषणा एवं संस्था प्रधान की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया वाक पीठ संरक्षक जगदीश चंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार शिक्षक अपने कर्तव्य को केंद्र में रखकर विद्यार्थी के सर्वागीण विकास में योगदान देखकर श्रेष्ठ भावी पीढ़ी का निर्माण कर सकता है। शांतिलाल सुथार द्वारा विभागीय सूचनाओं का त्वरित समय क्षण संप्रेषण किस प्रकार किया जाए इस हेतु बताया गया। विद्यालय छात्राओं द्वारा पधारो मेरे देश, व मेरा रंग दे बसंती चोला शोभालाल द्वारा एवं छात्रों द्वारा समूह प्रस्तुत किया। वातावरण में मनोरंजन बनाया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र योगी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने अतिथियों शिक्षण कार्य पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसका सबको उदाहरण सहित बतायाl
विभिन्न संस्था प्रधान वार्ताकारों द्वारा प्रथम दिवसीय सूचीबद्ध वार्ताओं जैसे प्रार्थना सभा, परीक्षा परिणाम, उन्नयन स्काउट गाइड, यूथ एंड इको क्लब, आदि पर वार्ताएं की।
वार्ता संचालन सचिव माध्यमिक शिक्षा कन्हैया लाल ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा अशोक कुमार रेगर सचिव कन्हैयालाल मेनारिया तथा समस्त कार्यकारिणी द्वारा की ओर से धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दली चंद बेरवा द्वारा किया गया। प्राथमिक शिक्षा वाक पीठ अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा व सचिव कृष्ण बल्लभ , कोषाध्यक्ष गोटू लाल उपाध्यक्ष शिवराम लोहार मंदिर अध्यक्ष शांति लाल जाट आदि उपस्थित रहे।