वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
——————————————–
कोरोना महामारी के चलते जबकि सुरक्षा की दृष्टि से समस्त विद्यालय गत कही माह से छात्रों के लिए बन्द हैं, बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से नही जुड़ पा रहे ऐसे में उनको शिक्षा से जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रबोधक शिक्षक संजय कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय में छात्रों के लिए अवकाश घोषित होने से उन्हें ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है , बच्चो के कक्षावार ग्रुप बनाये गए हैं, और उनमें स्माईल 2 कार्यक्रम के तहत प्राप्त लिंक सेंड किया जा रहा है जिसमे विषय व कक्षावार अध्ययन व गृहकार्य होता है। उसे बच्चे देख कर कार्य कर रहे हैं ,लेकिन मोबाईल कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के पास व्यक्तिगत मोबाइल नही होने से उनकी पहुंच से बाहर है, व उनके पिता के पास होने से समय पर उन्हें नही मिल पाता ऐसे में गृहकार्य करने में कठिनाई होने से बच्चो को घर घर जाकर कार्य वितरण किया व वहीं उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है । साथ ही उन्हें सुरक्षा व सावधानी का भी संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज ठिकरिया गांव में बच्चों को कार्य विवरण पत्र दिए गए व उनके विषय मे बताकर कार्य कराया गया। अभिभावकों से भी बात की गई , विभाग की यह अच्छी व प्रेरक पहल है।
Invalid slider ID or alias.