ग्राम पंचायत सुरक्षा गार्डों की टेण्डर प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग को लेकर राज्यमंत्री व डीएम को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। घोषणा के बावजूद सुरक्षा गार्डों की टेण्डर प्रक्रिया को रोकने को लेकर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत सुरक्षा गार्ड संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग की।
अपने दिये गये ज्ञापन में बताया कि पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायतों में कई वर्षों से अंशकालीन कार्यरत कर्मचारियों की आपकी सरकार द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर वर्ष 2012-13 में संविदा के तहत प्लेसमेंट ऐजेन्सी के द्वारा पूर्णकालीन सेवा पर सुरक्षा गार्ड के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई परन्तु ठेकेदारों द्वारा समय पर मानदेय न देकर हमारा शोषण किया जा रहा है। बजट घोषणा के बावजूद सुरक्षा गार्डों की टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है।
ज्ञापन के दौरान बबलु चैधरी, रामप्रसाद सालवी, सागर मल खटीक, बाबुलाल धाकड़, बाबुलाल मीणा, मुकेश गर्ग, केसर सिंह, उदयसिंह, विनोद कुमार, रतन सिंह, आनन्दीलाल, पूरणमल, भंवर सिंह, सुरेशचन्द्र खटीक एवं सभी सुरक्षा गार्ड मौजूद रहें। इस अवसर पर भदेसर ब्लाॅक से अध्यक्ष विनोद कुमार मेघवाल को मनोनीत किया गया।