मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन हेतु अंतिम दिन शेष। 1 अगस्त से मिलने लगेगा चिरंजीवी योजना का लाभ।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक बीमित परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये तक का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवर देय है। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जिले के सभी वंचित परिवारों से अपील की है कि योजना के तहत निःशुल्क उपचार हेतु अपने परिवार का 31 जुलाई 2023 से पहले ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा ले, जिससे वह 1 अगस्त 2023 से योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद से योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया है की कई बार चिरंजीवी योजना में पंजीकरण नहीं होने की स्तिथि में उनको भारी आर्थिक नुकसान का वहन करना पड़ता है, इसलिए जरुरी है की समयानुसार पंजीकरण करवा ले।
सीएमएचओ डॉक्टर रामकेश गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 4 लाख 78 हजार जनाधार परिवार हैं, जिनमें से कुल 3 लाख 57 हजार परिवार योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। योजना के तहत कुल 34 राजकीय एवं निजी अस्पताल अधिकृत है तथा योजना के प्रारंभ से अब तक कुल 90 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगभग 32 करोड रूपये की लागत का निःशुल्क ईलाज प्राप्त हुआ हैं।