वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भदेसर पंचायत समिति के नपावली में नई एक हजार लीटर दूध क्षमता वाले बीएमसी का उद्घाटन एंव बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के गाजनदेवी महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसानों को परंपरागत खेती को छोड़ते हुए अत्याधुनिक खेती एवं उन्नत नस्ल के पशुपालन की ओर बढ़ना चाहिये। साथ ही दुग्ध उत्पादन को डेयरी उद्योग की तर्ज पर विकसित करना चाहिए, वर्तमान में डेयरी द्वारा दूग्ध उत्पादकों को दुग्ध विक्रय की अच्छी दर दी जा रही तथा कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें कुट्टी मशीन पर अनुदान 6 हजार रुपए से बढाकर 13 हजार 500 रुपये करने की जानकारी दी। डेयरी अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के दौर में किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य पाने का हक होना चाहिए और वह हक सहकारिता के माध्यम से सरस डेयरी दुग्ध उत्पादको का दुग्ध उचित मुल्य पर खरीद कर दे रही है, साथ ही सभी किसानों से सरस डेयरी से जुड़ने का आह्वान किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लोक अध्यक्ष टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, पु.नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप चौधरी, मण्डल अध्यक्ष जसराज कुमावत, रतन लाल जाट, मनोज बाबेल, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, मदन जणवा, कालु राम जाट, नारायण जाट, गणेश मेगवाल, छोटु खान, सरपंच प्रकाश औरवाडिया, प्रकाश डांगी, नारायण, ऊंकार जाट, पार्षद सुनील चौहान, मनोज साहु, नरायण गुर्जर, हंसराज जाट, बगदीराम कीर, ऊंकार जाट, बाबूलाल जाट, रतन, जीतमल, रुपलाल मेनारिया, सत्यनारायण, शम्भु, कंवर लाल, गुलाम मोहम्मद, रशीद, हरीश आंजना, देवी लाल डांगी, मुकेश जाट एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज ने किया।