वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डुंगला। बड़ीसादड़ी से मावली जाने वाली रेलवे लाइन पर सेठवाणा से पराना पुलिया पर करीब तीन फीट पानी भरने से वाहन चालकों और मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी अनुसार दोपहर करीब एक बजे बाद लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश होने से पुलिया में पानी भर गया था जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे के जलदाय विभाग के ठेकेदार को फोन पर सूचना दी परंतु ठेकेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और आज सुबह तक पानी की आवक जारी रही और लापरवाह ठेकेदार ने पुलिया की कोई सुध नहीं ली और न ही किसी को जवाब देना मुनासिब समझा। चित्तौड़गढ़ से सीधा लसाडिया जाने वाला मुख्य रास्ता भी यही है इस कारण इस रास्ते पर विभाग की अनदेखी से लंबा जाम लग गया और कई वाहन जलमग्न हो कर खराब हो गए। कई विद्यालय में विद्यार्थी और अध्यापक भी स्कूल नही जा सके। इसको लेकर स्थानीय सेठवाना और पराना के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।