वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा। सकल कलाल समाज भीलवाड़ा द्वारा कलाल समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सहस्त्रबाहु अर्जुन देव कलाल कल्याण बोर्ड की मांग को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम राजस्व मंत्री रामलाल जाट को ज्ञापन सौंपा गया। सुवालका टांक मेवाड़ा जायसवाल समाज के प्रबुद्ध जनों ने आसींद पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद शाहपुरा के अध्यक्ष लोकेश सुवालका राशमी टांक समाज अध्यक्ष शैलेंद्र टांक मेवाड़ा समाज अध्यक्ष सुनील मेवाड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों समाज जनों द्वारा मांग को तेज करते हुए भीलवाड़ा सरस डेयरी पहुंचकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सहस्त्रबाहु अर्जुन देव कलाल कल्याण बोर्ड गठन की मांग की।
तत्पश्चात राजस्व मंत्री जाट ने सभी समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामाजिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न समाज चौक के कल्याण हेतु बोर्ड गठित कर कुरीतियों को मिटाने व सामाजिक विकास का प्रयास किया जा रहा है। जाट में समाज जनों को आश्वस्त करते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आपकी मांगों से अवगत कराकर अति शीघ्र सहस्त्रबाहु अर्जुन देव कलाल कल्याण बोर्ड गठन किया जाएगा।
ज्ञापन के दौरान मांडल सुवाणा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास सुवालका तेजराज मेवाड़ा मुरलिया सरपंच गोपाल सुवालका रीछड़ा सरपंच भैरूलाल सुवालका कोदूकोटा पूर्व सरपंच हिम्मत सुवालका अमरगढ़ सरपंच जगदीश व पूर्व सरपंच नारायण सुवालका ईरास नांदसा पूर्व सरपंच सुरेश सुवालका सहित कलाल समाज के सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।