वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के भूपालसागर उपखण्ड की ताणा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी से परेशान बालिकाओं ने स्कूल में ताला बंदी कर दी।
इस दौरान छात्राएं ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
मामलें की जानकारी मिलने पर आकोला थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहूंची और छात्राओं से समझाइश का प्रयास किया गया।
लेकिन छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अड़ी रही। छत्राओं का कहना था कि विद्यालय में शिक्षकों के चार पद खाली चल रहे है, जिससे छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
इधर मामलें की जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर छात्राओं ने धरना समाप्त किया।