वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही कि गोली लगने के बाद मोके पर ही मौत हो गईं।
यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोडगढ़ पुलिस थाने में हुई, घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गईं है।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल का नाम चेतराम गुर्जर है, जो कि करोली जिले का रहने वाला था।
वह पिछले आठ माह से भैंसरोडगढ़ थाने पर तैनात था, चेतराम पुलिस कांस्टेबल बैच 2015 का सिपाही था, सोमवार रात को वह थाने पर ही ड्यूटी पर तैनात था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के करीब साढ़े 5 बजे उसने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, गोली की आवाज सुनकर थाने में हड़कंप मच गया, अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर देखा तो चेतराम खून से लथपथ पड़ा था, साथ ही जानकारी मे सामने आया कि चेतराम पिछले दो दिन से परेशान चल रहा था और सुसाइड नॉट छोड़ने कि भी खबर आ रही है हालांकि अब यह सब जाँच का विषय है, जाँच के बाद ही पुरे मामले का खुलासा हो पायेगा।