वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मणिपुर हिंसा और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार की घटना को लेकर भील समाज ने विरोध प्रकट करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
भील समाज ने दिये ज्ञापन में मणिपुर हिंसा के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने के साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल भील आकोड़िया, जिलाध्यक्ष जमनालाल आमोलिया, उपाध्यक्ष खेमराज भट्कोटड़ी, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र जित्यास, चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष बाबूलाल भड़किया, बद्रीलाल ऐरा, रामचन्द्र हटीपुरा, एडवोकेट भगवतीलाल होड़ा, बगदीराम बोदियाना, अम्बालाल, नारायण, शम्भूलाल, मदन, प्रभुलाल, सत्तु आदि समाजजन उपस्थित रहे।