Invalid slider ID or alias.

मणिपुर की घटना को लेकर संयुक्त संघर्ष एवं काॅर्डिनेशन समिति ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मणिपुर के लोगों की हत्याएँ, महिलाओं के बलात्कार, गोली मार जैसी घटनाओं के विरोध में संयुक्त संघर्ष एवं काॅर्डिनेशन समिति चित्तौड़गढ़ के बेनर तले जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
दिये गये ज्ञापन में बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी में आने पर सारी मानव जाति शर्मसार महसूस कर रही है। समस्त संगठन इस तरह के कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा व भत्र्सना करते हैं। मानव जाति व देश को शम्रसार करने वाले लोगों की पहचान कर सख्त से सख्त सजा की मांग की गई।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हेमन्त संत, सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष कालुराम सुथार, फेडरेशन के तुलसीदास सनाढ्य, नाहरसिंह देवड़ा, अलारसा के लूणाराम सियाग, एसआर गढ़वाल, प्रभात सिन्हा, शांतिलाल त्रिवेदी, इकबाल हुसैन, कैलाश वैष्णव, विक्रमसिंह, मोहन सिंह, आनन्दी देवी चैधरी सहित कईं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!