वीरधरा न्युज। शनिमहाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन । तालाब भोपाल सागर और धमाणा तालाब में पानी का गेज बढ़ाने के लिए सिंदेश्वर फीडर का कपासन पूर्व प्रत्याशी आनंदी राम खटीक ने अवलोकन किया बनास नदी पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कपासन तहसीलदार नासिर बेग, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सांमरिया कनिष्ठ अभियंता प्रह्लाद जाट को साथ में ले जाकर ग्रामीणों से बातचीत की व जहां जहां अवरोध है वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आनंदी राम खटीक मिलकर ने समस्या के समाधान हेतु चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। उसके बाद राजसमंद जिला कलेक्टर नीलम सक्सेना से मुलाकात की और इस समस्या को समाधान के लिए आग्रह किया इस पर जिला कलेक्टर नीलम सक्सेना ने राजसमंद सिंचाई विभाग एक्शन को बनास नदी में सिंघेश्वर कला मे मौके पर जाकर इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, साथ में कपासन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, कपासन नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, नगर अध्यक्ष शंकर प्रजापत उपस्थित थे।