40 किलोमीटर दूरी तय कर तिलस्वा महादेव से कावड़ यात्रा के साथ शोभायात्रा के साथ लक्ष्मी खेड़ा पहुचे शिव भक्त।
वीरधरा न्यूज़। भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।
भैंसरोडगढ़। निकट ग्राम लक्ष्मी खेड़ा में ग्रामीणों ने सोमवार को ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में तिलस्वा महादेव पहुंचे वहां पर भोलेनाथ का अभिषेक पूजा अर्चना की उसके बाद कुंड से शुद्ध जल लेकर 71 भक्तजनों ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ डीजे की धुन पर महिलाएं पुरुष नृत्य करते हुए कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया 40 किलोमीटर दूरी तय कर पैदल यात्रा लेकर ग्राम लक्ष्मी खेड़ा में शाम 5:15 बजे पहुंचे।
इस दौरान कावड़ यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया, पुष्प वर्षा गई।ग्राम के कस्बे में पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा जोरदार कावड़ यात्रा का स्वागत किया। शुद्ध जल यात्रा के साथ लेकर आए शिव शंकर भोलेनाथ के अर्पित कर अभिषेक रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना हवन किया गया शुद्ध जल शिव शंकर भगवान के चढ़ाया।
कावड़ यात्रा शोभा यात्रा के साथ चल रहे छीतर मल धाकड़ लाभचंद धाकड़ बालूराम धाकड़ मोडु लाल धाकड़ ऊकार लाल धाकड़ जीतमल धाकड़ आदी भक्तजन कावड़ यात्रा के साथ चल रहे थे उसके बाद समापन हुआ प्रसादी वितरण हुई।