मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी एवं हत्याओं के विरोध में बैरवा समाज ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़।भारत की अर्न्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मणिपुर राज्य में दो कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बर दरिंदगी के वायरल विडियो के बाद एवं कुकी आदिवासी युवा डेविड का सिर काटकर बाड़ पर लटकाने की घटना के विरोध में आज चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय बैरवा समाज के बैनर तले बैरवा समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए घटना का विरोध किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर पीयूष सामरिया को एक ज्ञापन सौंपकर मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की हैं।
ज्ञापन में बैरवा समाज के लोगों ने कहा कि मणिपुर में नफरती वैचारिक राजनीतिक, धार्मिक जहर रोकने एवं दोषियों को कड़ी कानूनी सजा देने के साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि मणिपुर हाईकोर्ट ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर दिये गये फैसले 27 मार्च 2023 देने के बाद क्रमशः घटित घटनाओं के वायरल विडियो, मिडिया रिपोर्टिंग, मणिपुर राज्यपाल का बयान एवं मणिपुर मुख्यमंत्री का बयान साबित करता है कि केन्द्र सरकार की लापरवाहीं एवं राज्य सरकार के मेनई समुदाय को समर्थन से कुकी समुदाय पर बर्बर व्यवहार हुआ है। देश में बहुसंख्यक धार्मिक समुदाय को अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय पर हिंसक व्यवहार करने के लिए तैयार करने का षडयंत्र चल रहा है। इसी के तहत डीलिस्टिंग एवं समान नागरिक संहिता कानून का प्रचार प्रसार हो रहा है जोकि संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना के साथ खिलवाड़ है।
अखिल भारतीय बैरवा समाज ने ज्ञापन में बताया कि देश की राष्ट्रपति के अलावा मणिपुर की राज्यपाल भी आदिवासी महिला ही है इसलिए उन्हें आदिवासी समुदाय के साथ हो रहे असंवैधानिक कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू कर दोषियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही बल विशेषाधिकार अधिनियम कानून 1958 मणीपुर से हटाकर भारत भूमि के आदिवासी समुदाय के साथ भाईचारा कायम करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, भील प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष गोपाल भील आकोडिया, रेगर समाज से गोपी लाल रेगर, रामेश्वर लाल, चम्पालाल, अखिल भारतीय बैरवा समाज जिला कौर कमेटी सदस्य भैरूलाल बैरवा राजगढ़, जादूलाल बैरवा पारसोली, प्रेमचन्द सालवी चौमू,रतन, गणेश, शंकर, हीरालाल, किशनलाल आदि उपस्थित रहें।