वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@डेस्क।
शम्भूपुरा।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विभाग नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार आजाद नेहरु युवा मंडल शंभूपुरा द्वारा चंद्रशेखर आजाद जयंती के पावन अवसर पर सीड बैंक की स्थापना की गई।
मंडल अध्यक्ष वैभव पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 65 स्थानीय पादप प्रजातियों के बीजों का सीड बैंक तैयार किया गया।
सूरज सेन द्वारा विभिन्न प्रकार के बीजों के बारे में युवाओं तथा ग्रामीणों को अवगत करवाया गया।
सीडबैंक को तैयार करने में पारिस्थितिक वैज्ञानिक डॉ सुनील दुबे के दिशा निर्देश व सहयोग तथा कैलाशी बाई डांगी का स्थानीय स्तर पर विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में वैभव पांडेय, अर्जुन गोस्वामी, पंकज वैष्णव, भानु प्रताप सिंह, भागेश शर्मा, रितेश शर्मा, अजय शर्मा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा शर्मा,कैलाशी बाई डांगी, दीपक शर्मा, अजय टेलर, विनय सुथार,सुरेश पालीवाल, कवि सोनी, सौरभ पांडे तथा स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।