वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के.के. शर्मा की अध्यक्षता में 4 जनवरी सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पेयजल, बिजली, मौसमी बीमारियों, इंदिरा रसोई/फलैगशिप योजनाओं की बैठक प्रातः 10.30 बजे, कोविड-19/संभावित कोविड वैक्सीनेशन समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा बैठक प्रातः 11.15 बजे तथा गणतंत्र दिवस समारोह को यथोचितढंग से मनाने हेतु व्यवस्थाओं/तैयारियों हेतु बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
5 जनवरी को नगर निकायों, यूआईटी, एनजीटी, रूडीप, अमृत योजना/कार्यों की समीक्षा, एनयूएलएम क्रियान्वयन समिति की बैठक, जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति, जिला आजीविका समन्वय समिति, सॉलिट वेस्ट मेनेजमेंट की बैठके प्रातः 11 बजे तथा जिला महिला सहायता समिति की बैठक सायं 4 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित होगी।