वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक मकान से 800 ग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर पर बनी परचूनी दुकान पर छिपा कर रख रखी थी अवैध अफीम।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी कपासन लाभुराम बिशनोई के सुपरविजन मे आगामी विधान सभा चुना के मध्यनजर वांछित अपराधियो की धर पकड एवंम मादक पदार्थ की कार्यवाही के तहत थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह के नेतृत्व में शनिवार को थाने के एएसआई भवानीसिंह, हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि संजय, रामचन्द्र, मनोज कुमार, चतरदान, रविन्द्र, महिला कानि धारणा, कानि परमेश्वर व रामलाल के साथ थाने से रवाना हो कस्बा राशमी, भीमगढ़, बारू गश्त करता हुआ रूद पहुंचे। जहां मुखबीर की सूचना पर महेश सुखवाल पुत्र ओमप्रकाश सुखवाल के आवासीय मकान पर स्थित परचुनी की दुकान की तलाशी में 800 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जप्त कर महेश सुखवाल को गिरतार किया जाकर प्रकरण पंजिबह कर अनुसंधान जारी है।