वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई द्वारा जिला अध्यक्ष कविश शर्मा के निर्देशन मे छात्र नेता मनोज धाकड़ के नेत्रत्व में पीजी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।
मनोज धाकड़ ने बताया की महाविद्यालय मे कक्षाये नियमित रूप से संचालित करने को लेकर कालेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया जबकि राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2023 से ही कक्षाए नियमित सुचारू करने का आदेश पुर्व मे ही जारी कर दिया था लेकिन महाविद्यालय मे अभी तक कोई भी कक्षाए नियमित रूप से संचालित नही हो रही है जिससे दुर-दराज क्षेत्रो से पढ़ने आते छात्र छात्राऔ की पढाई बाधित हो रही है इसी को ध्यान मे रखते हुए एन एस यु आई द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ प्रत्याक्षी विष्णु मेघवाल, शिव लाल जाट, रवि जायसवाल, विपिन जाट, राहुल जाट, अरविंद जाट, गोविंद गोस्वामी, रीतेश प्रजापत, अमन धाकड, धनराज धाकड, वैभव जाट, करिश कंडारा भरत शिवम तंबोली व पुजा जाट सुगना धाकड अंजली धाकड सरिता जाट रविना धाकड खुशबु प्रिया आचार्य करिशना तिवारी सुमन विजय आदि छात्र छात्राए उपस्थित थी।