वीरधरा न्यूज़। भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
भैंसरोडगढ़। निकटवर्तीय गोपालपुरा निवासी पप्पू लाल पिता भेरु बलाई उम्र 40 वर्ष व सूरज पिता पप्पू लाल बलाई उम्र 13 वर्ष दोनों शनिवार को सुबह 10 बजे मध्य प्रदेश के सिंगोली मे मजदूरी के लिए जा रहे थे ग्राम बोरदा के पास टूटी हुई सड़क पर गुजर रहे थे मोटरसाइकिल फिसलने से दोनों टूटी हुई सड़क की गिट्टी पर गिरने से घायल हो गए। पप्पू लाल के सिर हाथ, पेट व पैर आदि जगह पर गहरी चोटे आई व सूरज के हाथ व सीने में चोट आई दोनों का ग्रामीणों की मदद से निजी क्लीनिक पर गोपालपुरा में उपचार कराया गया। वहां पर ग्रामीण व ग्राम पंचायत के सरपंच प्रभु लाल बलाई वार्ड पंच लादू लाल बलाई बड़ी संख्या में पहुंचे उसके बाद बड़े हॉस्पिटल मैं चेक कराने की सलाह दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ग्राम गोपालपुर से बोरदा डामरीकरण पूरी तरह से टूट गया लेकिन दोबारा उसको निर्माण नहीं किया जा रहा जिससे आए दिन घटना दुर्घटना हो रही है इसकी पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को एवं विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे आए दिन हादसा हो रहा है क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग है प्रशासन से शीघ्र ठेकेदार द्वारा जेसीबी से उखाड़ी गई सड़क को शीघ्र डामरीकरण कराने की मांग गई।