Invalid slider ID or alias.

किला रोड पाड़न पोल पर बस्ती के बिच खुली शराब कि दुकान बंद करवाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौडग़ढ़।पांडल पोल किला रोड चित्तौड़गढ़ स्थित बस्ती के बीच में खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने के लिए जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया को जनसुनवाई में ज्ञापन दिया गया। अवैध रूप से दारू का दुकान खोलने के कारण वहां पर निवासी छोटी बच्चियों महिलाओ का शाम को 5 बजे बाद घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया, सावन मास में झरने के नीचे शिवजी के मंदिर पर महिलाएं जाने से डर रही है कि कही कोई असामाजिक घटना नहीं हो जाए बस्ती के पास दारू का ठेका खोलने से आसपास के क्षेत्र में कई लोग दारु पी रहे हैं साथ ही ठेके पर जमावड़ा लगा रहता है हर 100 मीटर की दूरी पर देवस्थान बने हुए आने वाले समय में कोई दारू पीकर बोतल व असामाजिक तत्व मंदिर जैसे स्थानों पर नहीं फेंक दे जिससे असामाजिक घटनाएं व शहर का वातावरण बिगड़े।
शहर वासियों ने बताया कि पहले भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया जिससे प्रवक्ता विभाग में लेटर जारी किया इस बारे में भी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल रही नवरात्रा पर्व आ रहा है शहर के सिटी क्षेत्र की कई छोटी बालिका व महिलाएं पैदल जाकर माता रानी के दर्शन करती है कई सालों से अब उनके लिए भी इस प्रकार दुकान खोलने से सुरक्षा को लेकर भारी चूक दिख रही है।
इसी को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया और 7 दिन का वहां के निवासी महिलाओं ने चेतावनी देते हुए बताया कि सांसद सीपी जोशी को भी कई बार अवगत करवाया यदि अब कार्रवाई नहीं होती है तो पुतला फुकेंगे व धरना प्रदर्शन करेगी।

Don`t copy text!