नवनियुक्त जार जिलाध्यक्ष अग्रवाल का बेंगु व बस्सी मे भव्य स्वागत,बोले: पत्रकारों कि सेवा का अवसर मिला बखूबी निभाउंगा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जब से जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार द्वारा नये जिलाध्यक्ष के रूप मे पवन अग्रवाल चिकारडा को नियुक्त किया तब से जिलेभर के पत्रकारों मे ख़ुशी कि लहर है, साथ ही जिले कि हर तहसील, उपखण्ड और गांव ढाणी मे स्वागत का दौर निरंतर जारी है।
बुधवार को जिलाध्यक्ष अग्रवाल बेंगु बस्सी दौरे पर रहें और पत्रकारों कि समस्याओ को सुना और समाधान हेतु आश्वत किया।
इस दौरान बस्सी इकाई द्वारा जार प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप बक्षी के सानिध्य में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल का पारंपरिक पगड़ी एवं दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया एवं सभी सदस्यों द्वारा जिलाध्यक्ष का मुंह मीठा करा बधाई दी।
बस्सी इकाई से रतन हंसराज, महावीर नामधराणी, आशीष नुवाल सहित अन्य मौजूद रहें।
इधर जिलाध्यक्ष अग्रवाल के प्रथम बार बेंगु पहुंचने पर होटल युवराज में माल्यर्पण कर मेवाड़ी पगड़ी बंधवाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एव साथ ही प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप बक्षी चित्तोडगढ का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बेगूँ इकाई के भगवती प्रसाद राव, विजय नागोरी, कुलदीपसिंह राव, मोहित बिल्लू आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से जो जिम्मेदारी मिली है उसको निभाते हुए शहरी व ग्रामीण पत्रकारों को किस तरह की सरकारी सुविधाएं मिल सके उसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गये है, जल्द सरकार के सामने पूरी मजबूती से पत्रकारों कि समस्याए और मांगे रखी जाएगी।