Invalid slider ID or alias.

विरोली सालवी समाज मंदिर के 52 खेडा से सालवी समाज के लोग पहुचे कलेक्ट्रेट, एसपी से कि मुलाक़ात। समाजजनों ने ओजस्वी का किया सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितोडगढ।सालवी समाज 52 खेडा विरोली धूंणी से बडी संख्या में समाजजन चित्तौडग़ढ़ कलेक्ट्रेट पहूचकर समाज सुधारकर तथा आम मेवाड सालवी समाज मांतृकुडिया युवामहासभा के संरक्षक मदन सालवी ओजस्वी से भेंटकर
पुर्व में कि गईं गलतियां जिसमें किसी पर दण्ड जुर्माना, अपमान जेसे लिए गये निर्णय को गलत बताते हूऐ की गई शिक़ायत पर कार्यवाही रुकवाने का आग्रह किया गया।
समाज से पदाधिकारी सरपंच केलाश सालवी आदि की उपस्थिति में ओजस्वी ने बताया कि अब लोकतंत्र है, कोई भी खाप पंचायती गलत निर्णय करते हे तो जेल जाना पडता है।
सभी ने इस बात को स्वीकारा तथा अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस दोरान सरपंच व समाज से चोखला अध्यक्ष कैलाश सालवी डाबर, शंकरलाल सालवी होडा, मगनीराम सालवी गिदाखेडा सांवरिया, मांगी लाल सालवी जालमपुरा, धनोरा से सुरेश सालवी, माधव लाल सालवी आदि ने अपनी शिकायतो को प्रकट करते हुए सुधार करने कराने पर विचार रखे।
इस दोरान बडी संख्या में जिले भर से आये युवाओ ने व सालवी समाज से लोगों को ओजस्वी ने सामाजिक विकास तथा जागरूकता विषय पर समझाया।
खाप पंचायती निर्णय फिर कभी भी नही लिए जाए तथा इस तरह की गलतिया नही किये जाने का लिखित प्रार्थना पत्र के साथ आगे कार्यवाही बंद कराने बाबत जिला पुलिस अधीक्षक से मिले।
इस दोरान समाजजनों द्वारा मदन सालवी ओजस्वी का सम्मान किया गया।

Don`t copy text!