वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। कुंभानगर साँवरिया कॉलोनी निवासी सुमित्रा साहू पूर्व सीडबल्यूसी सदस्य ने बताया कि मेरे घर पर कोई नहीं था, मेरी बुजुर्ग मां अकेली घर पर थी उसी समय दो लड़कियों ने घर में प्रवेश किया उनमें से एक लड़की ने मां को बातों में लगाया दूसरी लड़की ने कमरे में प्रवेश किया और बाहर वाले कमरे में जो 3 पर्स रखें हुए थे उन तीनों को चुरा लिया और बाहर निकल गई जब शक हुआ तो देखा तीनों पर्स गायब थे। उसी वक्त मुझे फोन किया मैं तुरंत घर पर आई और उन लड़कियों का हुलिया बताया उसके आधार पर मैंने उनके घर का पता लगाया उसकी मां से पूछा कि तुम्हारी लड़कियां कहां पर है तो मां ने कहा कि वह सब्जी लेने गई तब गाड़ी पर मां को बिठाया और लड़कियों की खोज की तो पाया कि वह सुनार की दुकान पर चोरी किए गहने बेच चुकी थी और आए हुए पैसों से खरीददारी कर रही जब वहां मौके पर पहुंची वह घबरा गई जब मैंने चोरी किये सामान के बारे में पूछा उसने कहा मेरी दूसरी बहन के पास है, उसी समय उसे साथ लेकर उसकी बहन कि तलाश की तो कुछ ही देर में उसकी बहन भी मिल गई जब उसकी बहन से थोड़ा डराकर कि मैं अभी पुलिस के हवाले करती हूं जल्दी बताओ चोरी का सामान कहा है, जिस पर उन्होंने एक पर्स कचरे में फेका था उसे उठाया और एक नाले में फेंक दिया था उसे भी उठाया और तीसरे पर्स के बारे में पूछा तो उसने कहा सुनार के यहां उसमे जो जेवर था वह बेच दिया, जिस पर दोनों लड़कियों को लेकर सुनार की दुकान पर पहुंचकर सुनार को चोरी के आभूषण वापस करने को कहा तो सुनार ने भी घबराकर सामान वापस दे दिया।
वही सुमित्रा साहू ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मोके पर पहुंची, दोनों बहनों अनीता खटीक और नैना खटीक और इनकी माँ कला खटीक को पुलिस के हवाले किया।
सुमित्रा साहू ने बताया कि ये लड़कियां पूर्व मे भी कई जगह ऐसी घटना कर चुकी है इसलिए उनके खिलाफ रिपोर्ट दी एवं सख्त कार्यवाही कि मांग कि ताकि ऐसे घटना दोबारा ना हो।