चित्तौड़गढ़/कपासन@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। जिले के उपखंड कपासन में एक नव निर्मित डामर की सड़क उखड़ जाने एवं सड़क के बीच गड्ढे पड़ जाने पर ग्रामीणों ने रोष दर्ज करवाने के लिए रोड़ में पड़े गड्ढे में पौधा लगाकर प्रदर्शन किया।
बता दें कि कपासन सूरजपूरा चौराहा वाया धमाणा सड़क पहली बरसात में ही उखड़ कर घटिया निर्माण और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का सबब दे गई। नवनिर्मित सडक पर कई जगह खड्डे बन जाने से हरियाली अमावस्या के दिन सोमवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने खड्ढे में पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और रोड़ के बीच में पौधा लगाकर हरियाली अमावस्या भी मनाई।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से सड़क का निरीक्षण कर इसका नवीनीकरण करवाने की मांग की हैं तो वहीं ठेकेदार के एक कर्मचारी से बात करने पर उसने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हैं। बरसात के कारण कुछ जगह गिट्टी उखड़ने से गड्ढे पड़ गए है जिन्हें ठीक करवा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि कपासन से सूरजपूरा वाया धमाणा लगभग 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य लगभग दो महीने पहले शुरू हुआ था जो कि अभी तक चल रहा हैं। जो सड़क अभी नई बनी हैं उसमें भी हल्की बरसात से ही गड्ढे होना घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार को बयान कर रहा है। टूटी नवनिर्मित सड़क के गड्ढे में पौधा लगाकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवा कर प्रदर्शन किया और सोमवार को हरियाली अमावस्या के दिन पौधा लगाने का रिवाज होने से ग्रामीणों का हरियाली अमावस्या का पर्व भी टूटी सड़क के गड्ढे में पौधा लगाकर मनाया गया।
हालांकि कि विरोध के बाद ठेकेदार की ओर से रिपेयरिंग का काम भी शुरू करवा दिया गया है। लेकिन ग्रामीण पूरी सड़क का नवीनीकरण करवाने की मांग कर रहे है।
ग्रामीणों ने सड़क का नवीनीकरण नहीं होने की स्थिति में रोड़ जाम करने की चेतावनी भी दी है।
विरोध प्रदर्शन में गुलाबपुरा, देवरिया, दोवनी, सुरजपुरा, धमाना, सेजकरिया गांव के लोग मौजूद थे।